Pradhan Mantri Yojana List 2021-22: सरकारी योजनाओं की सूची

By JobHouse

Updated on:

Pradhan Mantri Yojana List

Pradhan Mantri Yojana list 2021-22: आप सभी मित्रो का बहुत बहुत स्वागत है हमारे आज के इस नए पोस्ट में, यहां पर हम आपको Pradhan Mantri Yojana List के बारे में आपको बताने वाले है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मोदी जी के द्वारा लाए गए सभी योजनाओं के बारे में बताने वाले है जिससे आप श्री नरेंद्र मोदी जी के किसी भी योजना से अनजान ना रहे ।

जबसे भारत सरकार का कार्यभार प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संभाला है तब से योजनाओं की मानो बौछार सी लग गई है तो दोस्तों आज हम यहां पर आप सभी लोगो को प्रधान मंत्री जी के द्वारा लाए गए सभी योजनाओं की लिस्ट को प्रदान करेंगे ।

Pradhan Mantri Yojana List kya hai ?

Yojna एक ऐसा शब्द है जिसका अर्थ होता है किसी तरह की व्यवस्था मतलब कि कोई प्लान , किसी विशेष वस्तु को प्राप्त करना या किसी विशेष विचार को प्रभावी बनाने के लिए एक बड़े पैमाने पर व्यवस्थित योजना या व्यवस्था करने को हम योजना या स्कीम कहते हैं, विषम परिस्थितियों में इसका अर्थ भिन्न भिन्न हो सकता है परंतु फिलहाल यहां पर हम यह जानेंगे की प्रधानमंत्री योजना आखिर है क्या तो दोस्तों भारत के आजाद होने के पश्चात् देश के विस्तार और विकास के लिए सरकार द्वारा बहुत प्रकार की योजनाओं का उद्घाटन हुआ । ताकि भारत के विकास को आगे बढ़ाने में तीव्रता लाई जा सके और गरीबी, बेरोजगारी इत्यादि । जैसी विकट समस्याओं से निपटने में मदत मिल सके ।

 इन्हीं सब परिस्थितियों से निपटने के लिए भारत सरकार ने समय-समय पर बहुत से योजनाओं का आरम्भ किया अशिकतर इन योजनाओं का आरम्भ देश के प्रधान मंत्री जी के द्वारा किया जाता है इसलिए हम सभी लोग इन्हें प्रधानमंत्री योजनाओं के नाम से ज्यादा पुकारते हैं वैसे तो बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जो प्रधानमंत्री जी के द्वारा लांच नहीं हुआ है फिर भी उन्हें प्रधानमंत्री योजना के नाम से ही लोग जानते है ।

PM modi योजनाओं की सूची

इस अनुभाग के तहत हम आपको बताएंगे सभी योजनाओं के बारे में जो हमारे देश के सभी गरीब नागरिकों के हित में लाया गया है और सभी लोगो के लिए लांच किया गया हैं, इन सभी योजनाओं की सूची यहां पर हम आपको मुहैया कराएंगे ।

ऐसे बहुत बार देखा गया है कि बहुत से लोगों को प्रधानमंत्री या केंद्र सरकार की बहुत सारी योजनाओं के बारे में पता नहीं चल पाता है और इस प्रकार वह सरकार की बहुत सी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं तो आप नीचे दिए गए इस Pradhan Mantri Yojana List 2022 के माध्यम से जान सकते हैं कि सरकार ने कितनी योजनाओं को लागू किया है और क्या आप उनमें से किसी योजना के पात्र या लाभ उठा रहे हैं ।

Pradhan Mantri Yojana List Oct Update

वैसे तो केंद्र सरकार हर महीने कोई ना कोई नया स्कीम लाती रहती है और अनाउंसमेंट भी करती ही रहती है परंतु कुछ अनाउंसमेंट योजनाओं में अपडेट का होता है और साथ ही में इनमें से कुछ ऐसे नए योजनाओं के बारे में होती हैं, फिलहाल भारत सरकार ने हाल ही में कुछ नई योजनाओ को लागू किया है वैसे सूची तो बहुत बड़ा है, इसलिए सभी Pradhan Mantri Yojana List 2022 को हमने योजना टेबल में पहले ही ऐड कर दिया है ।

सरकार ने हाल ही में गति शक्ति योजना का लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत देश के युवाओं की आत्मनिर्भर को बनाने के लिए आधुनिक तरीको से देश की अर्थव्यबस्था को मजबूत करने के लिए नई नीति बनाई जाएगी ।

Pradhanmantri Yojana List

Pm modi के द्वारा कुछ yojna को मैंने निम्नलिखित रूप मे लिखा है :–

  1. प्रधानमंत्री फ्री Smartphone योजना
  2. प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना      
  3. PM Mentoring YUVA Scheme           
  4. PM Kisan FPO Yojana          
  5. CoWin – COVID 19 Vaccine Registration
  6. UDAN Scheme          
  7. किसान विकास पत्र KVPY 
  8. अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना        
  9. Namo tablet yojana   
  10. Jawahar gram samridha yojna
  11. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना          
  12. Modi free laptop Yojana        
  13. PM WANI Yojana – Pm Wifi
  14. National Digital Health Mission (NDHM)
  15. Women Helpline Numbers    
  16. Samarth Scheme For Textiles Sector Employment Exchange Scheme
  17. पीएम कृषि सिंचाई योजना
  18. उज्ज्वला योजना
  19. Jeevan Pramaan – Life Certificate  Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana   Paramparagat Krishi Vikas Yojana (PKVY)
  20. उद्यमरजिस्ट्रेशन पोर्टल
  21. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार
  22. पीएम घर तक फाइबर योजना 2022
  23. PMEGP स्कीम [kvic online]        
  24. पशुधन रोग नियंत्रण योजना        
  25. पीएम स्वामित्व योजना

अंतिम शब्द

मैं उम्मीद करता हूं कि आज के Pradhan Mantri Yojana List इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की pm yojna list के बारे में तो दोस्तो यदि आपके कोई मित्र है जो इन योजनाओं से अपरिचित है तो उन्हे ये पोस्ट अवश्य शेयर करें ।

इसे भी ज़रूर पढ़े:

JobHouse

Hello Everyone, I'm JobHouse From JobHouse.org Website. JobHouse Team Provide Complete information about Government Schemes.

Related Post

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 – ऑनलाइन आवेदन, लाभ, सब्सिडी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana| पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ | पीएम सूर्य घर मुफ्त ...

PM Suryoday Yojana 2024 – Online Apply, Benefits, Subsidy

PM Suryoday Yojana 2024 – प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना | Online Apply, Benefits, Eligibility & Registration, Subsidy, Yojana Details PM Suryoday Yojana: आप सबको पता ही होगा 22 जनवरी ...

Free Solar Panel Scheme 2022 – फ्री सोलर पैनल योजना

Pradhan Mantri free solar panel yojana | pm free solar panel yojana | free solar panel yojana online registration Free Solar Panel Scheme 2022: भारत सरकार के द्वारा ...

UP Gov. to Launch ‘Mukhyamantri Nagar Srijan Yojana’

Mukhyamantri Nagar Srijan Yojana: उ.प्र के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शहर में बने हुए क्षेत्रों में प्राथमिक नगरीय सुविधाओं पर विशेष तौ पर ध्यान दिया गया ...

Leave a Comment

close