---Advertisement---

PM Suryoday Yojana 2024 – Online Apply, Benefits, Subsidy

By Rahul Bhosale

Published On:

PM Suryoday Yojana 2024 – प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना | Online Apply, Benefits, Eligibility & Registration, Subsidy, Yojana Details

PM Suryoday Yojana: आप सबको पता ही होगा 22 जनवरी 2024  को राम मंदिर का आरंभ किया गया |  इस अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा से लौट ने के बाद, नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया | 

इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग को बिजली की बिल से राहत मिल सकती है | आप सभी इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहिए, इस आर्टिकलमें हम सूर्योदय योजना क्या है, इसका लाभ किसको हो सकता है,  इसका Eligibility Criteria क्या है, और इसको लगाने वाले दस्तावेज और अप्लाई करने के बारे में बात की है |  

योजना का नामपीएम सूर्योदय योजना
द्वारा शुरू किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
उद्देश्यबिजली बिल को कम करना
लाभार्थीदेश में सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोग
शुरूआती तिथि22 जनवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://solarrooftop.gov.in/

पीएम सूर्योदय योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है

इस योजना का सीधा-सीधा उद्देश्य की गरीब और मध्यम वर्ग को बिजली बिल कम से आने का प्रयास किया जाएगा |  हमारे भारत देश में लगातार 6 से लेकर 8 महीने तक काफ़ी तगड़ी धूप रहती | सूर्योदय योजना के तहत सरकार घर में और ग्रामीण इलाक़े मैं सोलर पैनल लगाए गी,  इससे सरकार के और आम आदमी के भी फ़ायदा होगा क्यूँकि इसका खर्चा कम से कम बजट में हो सकता है और सरकार भी सब्सिडी दे रही है.

इस योजना की सब्सिडी सिर्फ़ एक करोड़ लोगों कोई मिल सकती है, साथ में भारत का भी उद्देश्य भारत देश ऊर्जा ऊर्जा में आत्मनिर्भर भारत बन जाए, इसलिए हो सके उतना जल्दी आप इस योजना को अप्लाई कर सकते हो हमने नीचे पूरा प्रोसेस बता दिया है, आपको कैसे अप्लाई करना है| 


प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लाभ क्या है | Benefits of PM Suryoday Yojana

  •  PM Suryoday Yojana की घोषणा 22 जनवरी 2024 को मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है.
  • सूर्योदय योजना का लाभ हमारे घरों में लगने वाले सोलर पैनल से बिजली का बिल कम से काम आए और इसका लाभ सामान्य नागरिक को हो जाएगा.
  • देश में PM Suryoday Yojan का लाभ एक करोड़ नागरिक को हो जाएगा. 
  • प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि हमारा भारत देश ऊर्जा के बारे में हमारा देश आत्मनिर्भर भारत देश बन जाए और इससे गरीब – मध्यम वर्ग के लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले. 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए Eligibility Criteria 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेना है तो, सरकार द्वारा निर्देशित किए हुए, हमें कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इस से हमें मिलने के लिए आसान हो जाए – 

  • इस योजना को जो भी उम्मीदवार अप्लाई कर रहा है, उसका खुद का आवास होना जरूरी है. 
  • इसके अलावा भी कुछ आवश्यक लगने वाले दस्तावेज होने चाहिए .
  • उम्मीदवारों को स्थायी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक कमाई 1.5 से 1 होनी चाहिए
  • सभी आवश्यक दस्तावेज सही चाहिए।

Required Documents | पीएम सूर्योदय योजना के आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपको आवश्यक दस्तावेज की जानकारीनीचे दी गई है –

  1. आधार कार्ड
  2. आपकी income दिखाने वाला certificate.
  3. आप रहते हैं वहां की प्रमाणित प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र)
  4. आपका मोबाइल नंबर
  5. आपका बिजली बिल
  6. आपकी बैंक पासबुक
  7. अपनी पासपोर्ट साइज फोटो
  8. आपका राशन कार्ड

PM Suryoday Yojana Online Registration | प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का Online Registration Process

  • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को आवेदन करने के लिए, उनकी https://pmsuryaghar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • इसके बाद हम Apply For Rooftop Solar के बटन पर क्लिक करेंगे 
  • Apply For Rooftop Solar बटन पर क्लिक करने के बाद From खुलेगा 
  • उसे फॉर्म में Basic Details भर के Submit करेंगे
  • इसके बाद हमारी आवश्यक Dacument Upload करेंगे 
  • हमारा फॉर्म Sucessful Submit हो जाएगा
  • जरूरी बात है कि हमारा Bank Account Number सही से भरे, क्योंकि इस Account में हमें subsidy मिल जाएगी 

FAQ:

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना देश के नागरिक के घर पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, इससे बिजली-बिल मेर राहत मिल सकती है

PM Suryoday Yojana का लाभ देश के कितने लोगों को मिलेगा?

PM Suryoday Yojana योजने का लाभ लगभग एक करोड़ नागरिक को मिल जाएगा 

इसे भी ज़रूर पढ़े:

---Advertisement---

Leave a Comment

close